रांची, फरवरी 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी कर्मचारियों के आंदोलन को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को प्रबंधन व एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी, लेकिन प्रबंधन द्वारा लिखित में नहीं देने पर आंदोलन समाप्त नहीं हुआ। समिति का कहना है कि जिन बिंदुओं पर प्रबंधन ने सहमति जतायी है उसका वह लिखित दस्तावेज जारी करे। दूसरे दिन भी दो घंटे चली वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि जब तक कार्मिक विभाग के अधिकारी नहीं आ जाते, तब तक लिखित में नहीं दिया जा सकता। इसके बाद वार्ता समाप्त हो गई।इससे पहले वार्ता में समिति ने उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रबंधन से योजना बताने को कहा। इस पर प्रबंधन ने कहा, कार्यशील पूंजी व संसाधन लाने का प्रयास जारी है। बकाया वेतन कब तक भुगतान होगा इसकी स्पष्ट जानकारी प्रबंधन की ओर से नहीं दी गयी है। सप्लाई श्रमिकों...