लखीसराय, फरवरी 6 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि।नगर परिषद के तीनमुहानी के कजरा संपर्क सड़क के किनारे के पेय जलापूर्ति केन्द्र के बंद रहने से लोगों को पेयजल की कठिनाई होती है। थाना परिसर में एक और पेय जलापूर्ति केन्द्र है, लेकिन कई जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस कारण अन्य भागों में पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग के द्वारा इसका निर्माण किया गया था। एनएच 80 के निर्माण कार्य में पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पेय जलापूर्ति का कार्य बंद पड़ा है। केन्द्र में कीमती मोटर लगा हुआ है और वे ठीक बताए जा रहे हैं। रिंकु कुमार, अजय कुमार समेत अन्य के अनुसार करीब दस वर्षों से पेयजल का कार्य यहां से नहीं हो रहा है। इस पेय जलापूर्ति केन्द्र से जकड़पुरा, सूर्यपुरा, मानूचक, जगदीशपुर आदि गांवों के लोगों को फायदा होता था। मगर पाइप के ध्वस्त होने ...