पीलीभीत, अप्रैल 19 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता।पीलीभीत में शुक्रवार को पहले चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले ही अपनी-अपनी समस्याओं को लगातार उठाते रहे ग्रामीणों ने एन मतदान के दिन अपनी समस्या को एक बार फिर उठाया। किसी ने भी बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया। बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के पुरैना, न्यूरिया के मंगतपुर और सदर विधानसभा क्षेत्र के बक्सपुर में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। बीसलपुर विधानसभा के अंतर्गत बरखेडा के पुरैना में देवहा नदी पर प्रस्तावित पुल को पेहना में ललौरगुजरनपुर के पास बनाने की मंजूरी मिली है, जिससे ग्रामीण नाराज हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के बक्सपुर में प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट में खींची गई दीवार के कारण ग्रामीण नाराज है यहां भी मतदान नहीं हुआ है। संबंधित प्रशासन ने ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है। न्यूरिया...