मेरठ, मई 9 -- मेरठ। पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के असर से मेरठ में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। मई के शुरुआती आठ दिनों में मात्र चार दिन ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। रविवार से बुधवार तक मेरठ में अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। आने वाले एक हफ्ते में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने के आसार हैं। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद फिलहाल कम है। हालांकि तेज धूप पसीने छुड़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 35.6 एवं रात का 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम ...