कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर।जनपद में तेज पछुआ हवा के साथ कड़ाके की धूप लोगों को झुलसा रही है। शुक्रवार को पूरा दिन तेज हवा के साथ लू का प्रकोप रहा। इसके चलते लोग दोपहर में घरों में दुबके रहे। इससे किसानों के साथ आम लोगों की मुश्किलें बढ गई हैं। दोपहर तक सूर्य की किरणों में तपन बढने से लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सबसे ज्यादा दिक्कत लगन के मौसम में शादी-विवाह वाले परिवारों के सामने देखने को मिल रही है। इससे बचने के लिए लोग शीतल पेय का सेवन कर रहे हैं। तेज हवा से आम व लीची के दानों के साथ इंसान व जानवरों को प्रभावित कर रहा है। अप्रैल यानी चैत के महीने में मौसम की तपिश काफी बढ़ गई है। आसमान से मानो आग बरस रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से निजात मिलने की अभी कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। लगाता...