सिमडेगा, मार्च 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।खूंटी लोस क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से अटपटा सा दिखाई देता है। जंगल पहाड़ और सुदूर गांव तक फैले खूंटी लोस की चौहददी नापने के लिए प्रत्‍याशियो को काफी पसीना बहाना पड़ता है। खूंटी लोस क्षेत्र के फैलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह क्षेत्र पांच जिला और छह विस क्षेत्रो को जोड़ता है। महिला और पुरुष के लगभग एक समान अनुपात वाले खूंटी लोस क्षेत्र के तहत छह विस क्षेत्र में एक खरसावां विस क्षेत्र से आता है। जो सरायकेला/ खरसावां जिलार्न्‍तगत आता है। वहीं तमाड़ विस क्षेत्र रांची जिला के अधीन है। खूंटी जिला के अधीन खूंटी और तोरपा आते है। वहीं राज्‍य के अंतिम छोर पर स्थित सिमडेगा जिला में सिमडेगा और कोलेबिरा विस क्षेत्र आता है। पांच जिला और छह विस क्षेत्र को जोड़ने वाले इस लोस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ...