पटना, फरवरी 13 -- आस्थालोक रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर प्रोडक्टिव मेडिसिन और नाडकरनी के संयुक्त तत्वावधान में पटना में इंन्फरलिटी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। आस्थालोक हॉस्पिटल और आईवीएफ सेंटर कंकड़बाग में इस कार्यक्रम के तहत पहला बैच जून से शुरू किया जाएगा।आस्थालोक आईवीएफ सेंटर की निदेशक डॉ. नीलू प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बेसिक और एडवांस दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। बेसिक ट्रेनिंग सात दिन की जबकि एडवांस ट्रेनिंग 14 दिन की होगी। इस कार्यक्रम में प्रसव व स्त्री रोग में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीबीएस या अन्य विशेष डिग्रीधारी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ ऑब्सट्रेक्टिव एंड गाइनी सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉग्सी) के मानक के आधार पर यह ट्रेनिंग होगी। इसमें प्रशिक्षुओं को 7-8 विशेषज्ञ प्रशि...