लखनऊ, फरवरी 8 -- सपा ने विधानसभा से वाकआउट किया लखनऊ। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित होने वाली धनराशि को घटाए जाने और इस मद का पैसा दूसरी मदों में खर्च किए जाने का मामला उठाया। इस पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इस मुद्दे को खारिज करते हुए कहा कि राज्य वित्त आयोग द्वारा निकाय संस्थाओं के विकास पर खर्च होने वाली धनराशि में कोई कटौती नहीं हुई। सरकार के इस जवाब से असंतुष्ट होकर सपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। सदन में गुरुवार को सपा के कमाल अख्तर ने कहा कि प्रदेश के अस्सी हजार जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का राज्य वित्त आयोग द्वारा हनन किया जा रहा है। सपा के ही वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जिस हिसाब से निकाय संस्थाओं का क्षेत्रफल बढ़ा है, उस हिसाब से राज्य वि...