नई दिल्ली, मार्च 15 -- बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच स्पोर्ट यूटिलिटी सेगमेंट (SUV) की डिमांड काफी बढ़ गई है। एसयूवी सेगमेंट के पास भारत में होने वाली कुल कार बिक्री का 50 पर्सेंट से अधिक मार्केट शेयर हो गया है। बीते कुछ सालों में लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत के अधिकतर ग्राहक एसयूवी खरीद रहे हैं। अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं 7 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) कीमत वाली 4 एसयूवी के बारे में विस्तार से।Hyundai Exter बता दें कि हुंडई एक्स्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन में ग्राह...