गया, फरवरी 13 -- गुरुआ। अपनी मांगों को लेकर सोमवार को गुरुआ प्रखंड के सैकड़ो नियोजित शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए। बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर पटना के आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ो नियोजित शिक्षकों के जाने की बजह से प्रखंड के कई स्कूल बंद हो गई। अधिकांश स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई बाधित रही। ज्ञात हो कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा, दूसरे जिले में स्थानांतरण आदि शर्तो के खिलाफ गत दिनों प्रखंड में पर्ची जलाई व जिला में मशाल जुलूस निकाले। वही तेरह फरवरी को आहूत धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गुरुआ के नियोजित शिक्षक पटना गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...