मेरठ, अप्रैल 20 -- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में दौराला, लावड़, सकौती क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। सुबह से शाम तक मतदान की रफ्तार धीमी रही। दौराला, सकौती और लावड़ क्षेत्र में सुबह के समय सभी बूथों पर मतदान की रफ्तार धीमी रही। सुबह नौ बजे तक मतदान 7 प्रतिशत रहा, लेकिन समय के साथ मतदान की रफ्तार बढ़ती गई। क्षेत्र में शांतिपूर्ण 58 प्रतिशत मतदान हुआ। दौराला गांव के बूथों पर मतदान का प्रतिशत 60 रहा, जबकि दौराला बाजार और कालोनी के बूथों पर 38 प्रतिशत मतदान हुआ। चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाजार और कालोनी के मतदाताओं की वोट नहीं मिलने और वोटर लिस्ट में एक परिवार के सदस्यों की वोट अलग-अलग बूथों पर होने से मतदान प्रतिशत कम रहा। ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान लावड़ के रामलीला मैदान के बूथ नंबर 241 पर ईव...