भदोही, फरवरी 9 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां स्थित ग्रामीण अंचलों में गुरुवार की देर शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस टीम ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरियावां शेषनाथ पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरियावां स्थित बाईपास चौराहा, नेता नगर, रामबाग, दानूपुर त्रिमुहानी आदि स्थानों पर चेकिंग की। दो दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया। कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसा होने के बाद पता चलता है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय नियमों का पालन जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...