गुरुग्राम, अप्रैल 25 -- दिल्ली से राजस्थान के बांदीकुई रोजाना अवागमन करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान के बांदीकुई, राजगढ़ से गुरुग्राम में नौकरी करने वाले दैनिक रेल यात्रियों की मांग पर रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का अस्थायी तौर पर बांदीकुई तक विस्तार कर दिया है। दैनिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। 25 अप्रैल से ट्रेन को विस्तारित रूट पर संचालन शुरू किया जाएगा। दैनिक यात्री संघ के अनुसार इस रूट पर 20 हजार से ज्यादा यात्रियों का अवागमन होता है। दरअसल, पुरानी दिल्ली से रेवाड़ी के बीच यह ट्रेन चलती है। दैनिक यात्रियों द्वारा ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रेलवे अधिकारियों से मांग की थी। बांदीकुई के यात्रियों को रोजाना गुरुग्राम और दिल्ली...