नई दिल्ली।, अप्रैल 27 -- लोकतंत्र के महाउत्सव के दूसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। पूर्वोत्तर में जहां लोगों ने जमकर मतदान किया तो हिन्दी बेल्ट में अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति मतदाताओं में उदासीनता नजर आया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच शाम छह बजे तक मतदान हुआ। ऐसे कई केंद्र भी रहे, जहां मतदाताओं की कतार लंबी होने के कारण शाम छह बजे के बाद भी मतदान रात तक चला। दूसरे चरण में रात करीब 10 बजे तक लगभग 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 79.59 प्रतिशत, तो उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 54.85 फीसदी के आसपास मतदान हुआ। वर्ष 2019 के आम चुनावों में इन सीटों पर 70.05% मतदान हुआ था। पहले चरण की अपेक्षा इस चरण में मतदान को लेकर व...