नई दिल्ली, फरवरी 13 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर दिल्ली में गैर कानूनी तरीके से झुग्गियां तोड़कर लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीते एक साल से झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू हुआ है। फरवरी, 2023 में महरौली का गौसिया कॉलोनी में बुलडोजल चलाकर लोगों को बेघर कर दिया गया था। आज जब मैं यहां बात कर रहा हूं, तो आजादपुर मंडी के नजदीक झुग्गियों पर कार्रवाई हो रही है। यह तब हो रहा है, जब हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले पर सुनवाई करते हुए झुग्गियों पर तोड़फोड़ करने पर रोक लगाई है।  पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में भारद्वाज ने कहा कि हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए 400 बस्तियों और वहां स्थित बहुमंजिला इमारतों में तोड़फोड़ पर रोक लगाई है। मैं केंद्र से पूछना चाहता हूं कि छो...