फरीदाबाद, मई 4 -- बल्लभगढ़। सेक्टर-2 से सेक्टर-65 तक प्याला रजवाहे के साथ बने करीब 3 किलोमीटर लंबे दादा-पोता ट्रैक पर इन दिनों जंगली जानवरों ने दिखाई देना शुरू कर दिया। इस कारण लोगों को इस ट्रैक पर सैर करना काफी खतरनाक लगने लगा है। यह सब ट्रैक के साइडों में बड़ी-बड़ी बड़ी और कटीली झांडियों के कारण हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि मात्र 17 महीने में इस ट्रैक का बुरा हाल हो चुका है। इस कारण लोगों ने इस टै्रक पर चलना करीब-करीब बंद कर दिया है।ट्रैक को 17 माह पहले सिचाई विभाग ने करीब 2.35 करोड़ की लागत से तैयार किया था, लेकिन इसके रखरखाव की किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई। जिसका शुभारम्भ 23 जनवरी 2023 को किया गया। इसी कारण आज टै्रक की यह हालत हो चुकी है कि इस ट्रैक पर लोग कम जानवर-जीव जंतु जैसे नील गाय, सांप व नेवला आदि घुमते नजर आने लगे हैं। ...