हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। केमू स्टेशन कर्फ्यू क्षेत्र के नजदीक होने से बसों का संचालन नैनीताल रोड स्थित तिकोनिया से किया जा रहा है। पर्वतीय मार्गों में रोडवेज की बसें नाममात्र की संचालित होने से केमू ही अधिकांश रूटों पर सवारियों को लेकर रवाना होती हैं। इसके लिए प्रबंधन रोजाना 80 बसों को भेजता है। बाकी शहर से कर्फ्यू हटाए जाने के बाद भी केमू की बसों को स्टेशन से संचालित किए जाने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रभावित क्षेत्र से नजदीकी होने पर सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है। केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत नयाल ने बताया कि जगह की कमी से बसों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन से जगह दिए जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...