देवरिया, मई 8 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। एक सप्ताह के संशय के बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को मंत्री पद का चुनाव निरस्त कर दिया। चुनाव रद्द करने की कार्यवाही एल्डर्स कमेटी की सिफारिश पर की है।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 30 अप्रैल को दीवानी न्यायालय के संघ भवन में मतदान हुआ। इसमें सिंगासन गिरि अध्यक्ष चुने गये। मतगणना देर शाम तक चलने के बाद भी मंत्री पद पर कांटे की टक्कर के चलते परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। मतों की दो बार गणना के बाद भी कुछ मतों का अंतर होने से मामला फंस गया। इस बीच मंत्री पद के उम्मीदवार अजय कुमार उपाध्याय व अर्जुन यादव ने अपने पक्ष में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपनी दलीलें प्रस्तुत की। इसके चलते चुनाव अधिकारी निर्णय लेने में अक्षम हो गए। करीब एक सप्ताह तक विचार-विमर्श के ब...