दरभंगा, फरवरी 9 -- दरभंगा। किलाघाट स्थित डायट में शुक्रवार को विज्ञान विषय पर कक्षा छह से आठ तक की पाठ्य पुस्तक के पाठ अनुरूप सीखने के प्रतिफल पर आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, डायट के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, वरीय व्याख्याता डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, सुबोध कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य डॉ. चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही दरभंगा जिले ने अपना डिजिटल कार्यक्रम लॉन्च किया। इसका उद्देश्य इस माह के अंत तक जिला बुनियादी संख्यात्मक शिक्षण कौशल पर ग्रेड एक दो और तीन के अपने जिले के 3000 शिक्षकों-विद्यार्थियों का क्षमता संवर्धन करना है। डीपीओ तथा प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान मेले में दरभंगा जिले के प्रखंडों से प्रथम श्रेणी स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रदर्श...