मेरठ, मई 9 -- मेरठ/खरखौदा। खरखौदा क्षेत्र में बुधवार शाम पांची गांव के बाहर हाईवे किनारे आम के बाग में दो दोस्तों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में एक मृतक के परिजनों ने खरखौदा थाने पर रात के समय हंगामा कर दिया। फिलहाल क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम समेत पांच टीमों को डबल मर्डर के खुलासे के लिए लगाया है। पांची गांव के बाहर गाजियाबाद इंदिरापुर के मकनपुर निवासी राजू त्यागी के खेत और बाग हैं। इन बाग को अहेड़ी निवासी सुरेंद्र ने ठेके पर लिया हुआ है। बुधवार शाम करीब 5.50 बजे के आसपास सुरेंद्र बाग पर पहुंचा तो वहां दो युवकों की लाश पड़ी मिली। इसके बाद सुरेंद्र ने पड़ोसी किसान सचिन त्यागी को सूचना दी और पुलिस को कॉल कर दिया। डबल मर्डर की सूचना पर हड़कंप मच गया। आननफानन में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार, सीओ किठौर ...