महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता।जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर शनिवार को आईटीएम चेहरी में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारियों से उनको आवंटित सेक्टर में बने बूथों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बिंदूवार बूथों की भौतिक स्थिति, अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं, बूथ के पूर्व चुनावी इतिहास आदि की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ अगले सप्ताह पुनः स्थलीय निरीक्षण कर लें और निरीक्षण आख्या से संबंधित एआरओ को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को बूथों पर लगभग 36 घंटे व्यतीत करने हैं। इसलिए सेक...