जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा की ओर से जुगसलाई में प्रवेश करते ही लोगों का सामना सड़क किनारे कचरे के ढेर से होता है। यह स्थिति नया बाजार वेस्ट रोड में ग्रामीण बैंक के पास की है, जहां से चाईबासा तक लोग आवागमन करते हैं। हालांकि जुगसलाई नगर परिषद रोज 16 गाड़ियों और 70 से ज्यादा कर्मचारियों की मदद से घर-घर कचरा एकत्र करने के साथ सड़कों की सफाई का दावा करती है। स्थानीय लोगों के अनुसार बागबेड़ा डीबी रोड के दुकानदार और बाबाकुटी बजरंग टेकरी के निवासी रोज सुबह कचरा सड़क किनारे फेंकते हैं। बताया जाता है कि पहले लोग तेजाब नाल में कचरा फेंका करते थे लेकिन नगर परिषद द्वारा जाली लगाने के बाद डीबी रोड के दुकानदार सड़क पर कचरा फेंक कर जुगसलाई की छवि को जमशेदपुर में खराब कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...