भदोही, फरवरी 9 -- भदोही, संवाददाता। उत्तराखंड तथा ज्ञानवापी मामले को लेकर कालीन नगरी में शुक्रवार को एलर्ट रहा। इस दौरान शहर के साथ ही मोबिन बाहुल्य इलाकों में जुमा की नमाज फोर्स की निगरानी में सम्पन्न कराई गई। जवानों केसाथ अफसर शहर में डटे रहे। दो बजे के बाद जिला मुख्यालय की ओर उन्होंने कूंच किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि उत्तराखंड में हुए विवाद तथा ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जुमा की नमाज को देखते हुए भदोही शहर, नईबाजार, गोपीगंज, घोसिया, खमरिया में जवानों को तैनात किया गया था। शहर में उनके साथ ही एसडीएम भदोही शिव प्रकाश यादव, सीओ अशोक सिंह, कोतवाल बृजेश सिंह जवानों के साथ 12 बजे से लेकर दो बजे तक डटे रहे। जुमा की नमाज सम्पन्न होने के बाद जवान हटे। इतना ही न...