वाराणसी, फरवरी 17 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस की प्रभाती में शनिवार को जापान के कलाकार तेत्सुयो मियाशिता का सुमधुर संतूर वादन हुआ। वादन का आरंभ राग अहीरभैरव में आलाप से हुआ। विलंवित तीनताल में जोड़ के बाद इसी ताल में गत से वादन को विस्तार दिया। मध्यलय तीनताल में निबद्ध गत से आनंदित करने के बाद उन्होंने वादन को धुन से विराम दिया। उनके साथ तबला पर सिद्धांत मिश्रा ने संगत की। सुबह-ए-बनारस के संस्थापक सचिव डॉ रत्नेश वर्मा ने कलाकार को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन पं विजय प्रकाश मिश्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...