ओटावा, मई 2 -- खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा करने वाले कनाडाई पीएम जस्टिस ट्रूडो ने फिर चुभने वाला बयान दिया है। जस्टिन ट्रडूो ने कहा है कि भारत और कनाडा दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र हैं। हम दोनों ही देशों को साथ चलना चाहिए, लेकिन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को नजरअंदाज नहीं कर सकते। खालिस्तानी निज्जर की हत्या बीते साल 18 जून को कनाडा के सरे में हो गई थी। इसका आरोप कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंट्स पर लगा दिया था।     एक पंजाबी चैनल से बातचीत में ट्रूडो ने कहा, 'भारत और कनाडा दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र हैं। हम दोनों को ही साथ चलना चाहिए।' उन्होंने कहा कि हमारे रिश्ते अच्छे होने चाहिए, लेकिन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या ने एक समस्या पैदा कर दी है, जिसे हम नजरअंदाज नह...