देहरादून, मई 8 -- प्रदेश के जंगलों में भड़की आग के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने अगले दो दिन के सभी चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जंगलों की आग बुझाने के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते आठ-दस दिन से देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे थे। इस बीच, मंगलवार को सीएम अपने आगे के सभी सियासी कार्यक्रम स्थगित करते हुए दिल्ली से दून रवाना हो गए। वह जंगलों की आग को लेकर बुधवार को सचिवालय में अफसरों की बैठक लेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे वे रुद्रप्रयाग पहुंचकर केदारनाथ यात्रा की तैयारियां परखेंगे। सीएम केदारनाथ और पैदल यात्रा मार्गों पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ यातायात प्रबंधन क...