मुरादाबाद, फरवरी 11 -- गिरोह बनाकर चोरी करने के तीन बदमाशों पर भगतपुर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि भगतपुर थाने के अपराध निरीक्षक अश्वनी कुमार की ओर से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर वन निवासी सद्दाम उर्फ बब्लू, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू और शिवम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। बीते साल आरोपियों ने भगतपुर क्षेत्र में चोरियां की थीं। गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ बब्लू है। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही रविवार को एसआई कुलदीप सिंह की टीम ने आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया...