आरा, फरवरी 9 -- -लगभग पांच सौ लोनियों के खिलाफ जारी किया गया है नोटिस- जिले की सभी शाखाओं में हर सोमवार को ऋण समझौता कैंप आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने करीब छह हजार इरादतन चूककर्ताओं के विरुद्ध दायर किए गए वादों में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी की ओर से 55 लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट और लगभग 500 लोनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में दक्षिण बिहार ग्रामीण ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार ने ऋण धारकों से ऋण चुकता कर भविष्य में होने वाली कानूनी कार्रवाई से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ऋणधरकों की सुविधा के लिए जिले के सभी शाखाओ में प्रत्येक सोमवार को ऋण समझौता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सभी ऋणधरकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी नजदीकी शाखा में जाकर अपने ऋण खातों में समझौता कर भवि...