गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।नेशनल नेटवर्क फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स द्वारा एकता सेवा संस्थान और राजमाला वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से अंतर्राजीय स्तर पर किन्नर समाज की समस्याओं को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। किन्नर समुदाय द्वारा मांग रखी गई कि किन्नरों को मतदाता बनने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए। इसके साथ ही विकास भवन या सार्वजनिक स्थान पर वन स्टॉप सेंटर खोला जाए, जिससे किन्नरों की सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो सके। कार्यक्रम में एनएनटीपी की वकालत अधिकारी रिहाना यादव, एकता माहेश्वरी, सौम्या गुप्ता और रामकली ने संयुक्त रूप से ट्रांसज़ेंडर प्रोटेक्शन अधिकार एक्ट 2019 में दिये गये अधिकारों और नालसा जजमेंट 2014 को लेकर विस्तार से चर्चा की। एकता ने बताया कि जिले में 5000 से अधिक किन्नर स...