गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। गोरखपुर चिड़ियाघर में आएगा दुनिया का सबसे चालक जानवर। बेहद चालक और लुप्तप्राय श्रेणी के जानवरों में शामिल भारतीय भेड़ियों (ग्रे-वुल्फ) का नया ठिकाना शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) होगा। प्रदेश का पहला चिड़ियाघर होगा, जहां पर इन्हें जोड़ों में रखने की तैयारी है। यह भेड़िये गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग चिड़ियाघर से लाए जाएंगे। इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही चिड़ियाघर की टीम उनका व्यवहार समझने सक्करबाग चिड़ियाघर जाएगी।शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में मौजूदा समय में करीब 302 जानवर है। इनमें जंगल का राजा शेर पटौदी, नर बाघ के रूप में अमर और मादा के रूप में सफेद बाघ गीता है। इसके अलावा हिमालयन भालू, तेंदुआ, जंगली बिल्ली आदि जानवर भी है। इन जानवरो...