गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता।प्रचंड गर्मी के बीच बिजली निगम दो लाख 72 हजार उपभोक्ता परेशान हैं। शहर के 150 फीडरों में से 70 से 80 फीडरों से जुड़े इलाकों में हर रोज हो रही पांच से छह घंटे की कटौती लोगों को गर्मी में उबाल रही है। दिन भर में 10 से 12 बार बिजली आने-जाने का सिलसिला रात तक जारी रह रहा है। शिकायत पर शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे काम, तेज हवा और मेंटिनेंस का हवाला देकर उपभोक्ताओं को चुप करा दिया जा रहा है। निगम के कटौती के आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं। अप्रैल माह में कटौती के नाम पर उपभोक्ताओं को हर दिन छह से सात घंटे गर्मी में परेशान होना पड़ा है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के 79 फीडरों से जुड़े इलाकों में कहीं छह से सात तो कहीं तीन घंटे की कटौती दर्ज की गई। बुधवार को भी 73 फीडरों से जुड़े इलाकों में करीब आठ से...