मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में किसान मतदान के लिए लाइन में लगने के बजाय अपने खेतों में व्यस्त नजर आए। किसानों ने पहले गेहूं की कटाई और गन्ने की बुआई की और बाद में समय मिलने पर वोट डाला। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को वोट डाले गए। चुनाव आयोग की तमाम तैयारियों और जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद वोट प्रतिशत उतना नहीं हो पाया जितने की उम्मीद की जा रही थी। इसके पीछे गर्मी और गेहूं की कटाई व गन्ने की बुआई के काम में ग्रामीणों की व्यस्तता को बड़ा कारण माना जा रहा है। दोपहर तक किसान खेतों में नजर आए और दोपहर बाद घर आकर आराम किया। इसके बाद शाम को फिर अपने काम पर लग गए। इस बीच किसानों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...