वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी। कार्यालय संवाददाताकोनिया क्षेत्र के खालिसपुर में बुधवार को सड़क पर सीवेज बहने से स्थानीय लोगों और राहगीरों को मुसीबत उठानी पड़ी। अलसुबह से देर रात तक कोनिया घाट पुल से आगे बढ़ते खालिसपुर में सीवेज बहने से एक दर्जन वाहन भी पलटे। जिससे लोग चोटिल हुए। सीवेज के कारण क्षेत्र में बदबू फैल गई और दिनभर लोग दुर्गंधयुक्त वातावरण में रहने को मजबूर हुए। कोनिया पंपिंग स्टेशन के पास पाइप में लीकेज के कारण क्षेत्र में सीवर बैकफ्लो कर रहा है। जल निगम के अधिकारियों की इस लीकेज की जानकारी पहले से है लेकिन इसकी मरम्मत के लिए उन्होंने गंभीर प्रयास नहीं किये। कोनिया पंपिंग स्टेशन से सीवेज को दीनापुर एसटीपी में शोधन के लिए भेजा जाता है। स्थानीय निवासियों सुशील कुमार, असीम, परेश, सीमा ने कहा कि कई दिनों से क्षेत्र में सड़क पर सीवेज बह ...