चम्पावत, अप्रैल 19 -- लोकतंत्र के उत्सव में एक-एक मत दर्ज करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हेलीकॉप्टर से लेकर घोड़े-खच्चर तक की व्यवस्था की है। चम्पावत जिले के तल्लादेश स्थित मोस्टा बकोड़ा बूथ पर ईवीएम पहुंचाने के लिए जहां खच्चरों की सेवाएं लेनी पड़ीं, वहीं निर्वाचन आयोग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए दोनों मंडलों में एक- एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया है। चम्पावत जिला मुख्यालय से 58 किमी दूर स्थित मोस्टा बकोड़ा बूथ पहुंचने को मतदानकर्मियों को 45 किमी की दूरी वाहन से तय करनी होती है। इसके बाद 13 किमी की खड़ी चढ़ाई पार करनी होती है, इसमें दो दिन लग जाते हैं। यहां तक ईवीएम और अन्य साजोसामान ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग ने खच्चरों की व्यवस्था की है। इस तरह मतदान कार्मिक, घोड़े पर ईवीएम लादकर चार घंटे पैदल चलने के बाद गुरुवार को उक्त बूथ पर पह...