नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी एक पखवाड़े के भीतर पंजाब की 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह मजबूती से इंडिया ब्लॉक के साथ है। यही नहीं उसने कांग्रेस से सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। साथ ही उसने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के केजरीवाल के ऐलान का बचाव करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की स्थानीय इकाइयां अलग-अलग लोकसभा से लड़ना चाहती हैं।  AAP ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन का आह्वान किया था। इसलिए हमने इसका सम्मान करने का फैसला किया है। अन्य राज...