मेरठ, मई 9 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं में केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की कॉपियों में हस्ताक्षर करना भूल गए। अधिकांश शिक्षकों ने कॉपियों में जो हस्ताक्षर किए हैं वे निर्धारित स्थान पर नहीं हैं। विवि ने केंद्रों से कॉपियों पर नियत स्थान पर कक्ष निरीक्षकों को हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार भविष्य में कक्ष निरीक्षकों के बिना हस्ताक्षर वाली कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। इस स्थिति में छात्र पेपर देने के बावजूद गैरहाजिर हो जाएंगे। सीसीएसयू ने यह खामी फिलहाल चुनौती मूल्यांकन के लिए आई कॉपियों में पकड़ी है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र चुनौती मूल्यांकन को आवेदन करते हैं लेकिन विवि को इनमें से जो कॉपियां मिली उनमें कक्ष निरीक्षकों के हस्ताक्षर नहीं हैं। कई कक्ष निरीक्षकों ने निर्धारित स...