मेरठ, अप्रैल 20 -- सरधना। मतदान के बाद पोलिंग बूथ के बाहर बैठे ग्रामीणों को हटाने पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते पुलिस व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। बाद में जिम्मेदार लोगों ने शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार कुशावली गांव में बूथ से काफी दूर सपा प्रत्याशी का कैंप लगा हुआ था। जिसमें काफी लोग बैठे हुए थे। आरोप है कि करीब सवा पांच बजे वहां पुलिस फोर्स पहुंची और उन्हें वहां से हटाने लगी। ग्रामीणों ने छ बजे के बाद हटने के लिए कहा। जिसको लेकर उनकी पुलिस से नौंकझौंक हो गई। मामला इतना बढ़ा कि वहां हंगामा हो गया। काफी देर तक ग्रामीण हंगामा करते रहे। उन्होंने कुर्सियां भी तोड़ डाली। बाद में जिम्मेदार लोग वहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। इसी तरह के हंगामे की सूचना ...