कानपुर, मई 9 -- कानपुर, संवाददाता काकादेव में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता ने दम तोड़ दिया वहीं बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। सर्वोदय नगर मोती विहार सोसाइटी के सामने रहने वाले 40 वर्षीय अंजनी कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू घर पर ही किराने की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी संजू और दो बच्चे बेटी सिद्धी और बेटा आयुष हैं। 12 वर्षीय बेटा अशोक नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। बुधवार दोपहर वह बेटे को लेने बाइक से स्कूल गए थे। उसे लेकर लौटते समय वह काकादेव थाने के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र जमीन पर गिर गए। कार में बाइक फंसने से वह उसी जगह रुक गई। इस दौरान वहां मौजू...