पीलीभीत, फरवरी 12 -- प्रदीप की मौत के बाद जांच करने पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस को उसके घर से एक सोसाइड नोट भी मिला है। जिस¸में उसने पत्नी से प्रताड़ित होने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट को सील कर दिया है। उसको जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इधर परिजनों ने इस मामले में मृतक की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को कचहरी तिराहे पर मृतक को उसकी पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने घेरकर मारपीट की थी। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी।थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी प्रदीप ने दो माह पहले थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज होने के बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। उसका अपनी पत्नी से लगातार विवाद चल रहा था। न्यायालय में भी ...