नई दिल्ली।, मई 9 -- ग्लोबल न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिकों में से एक ने स्टूडेंट वीजा के आधार पर कनाडा में प्रवेश किया था। उन्होंने पंजाब के बठिंडा में एथिकवर्क्स इमिग्रेशन सर्विसेज के माध्यम से स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन किया था और कुछ ही दिनों में उन्हें यह प्राप्त हो गया। देखा जाए तो इसमें करीब 7-9 सप्ताह का समय लगता है। एथिकवर्क्स इमिग्रेशन सर्विसेज ने अपने फेसबुक पेज पर बरार की एक तस्वीर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कनाडाई स्टडी परमिट के साथ पासपोर्ट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो को अब हटा दिया गया है। कैप्शन में लिखा था, "कनाडा स्टडी वीजा के लिए करण बराड़ को बधाई। कोटकपुरा से एक और खुश ग्राहक।" ग्लोबल न्यूज की रिपोर...