बस्ती, मई 9 -- बस्ती, निज संवाददाता।डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने जिले के 16 संस्कृत विद्यालयों के साथ कुल 18 स्कूलों का औचक निरीक्षण मिला। इस दौरान तमाम खामियां मिली। बिना सूचना के अध्यापक भी गायब मिले। उन्होंने गैरहाजिर अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए जांच में मिली खामियों को एक सप्ताह के भीतर दूर करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश प्रधानाचार्यों को दिया। संस्कृत विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कहीं एक भी छात्र नहीं मिला तो कहीं अन्य खामियां मिली। गैरहाजिर मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। रामेन्द्र विक्रम कृषि इंटरमीडियट कॉलेज अठदमा के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका देखने पर पता चला कि एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित हैं। स्कूल में छात्र संख्या के सापेक्ष करीब 50 फीसद विद्यार्थी उपस्थित मिले। एमडीएम के तहत भोजन लकड...