नई दिल्ली, मार्च 14 -- कार में एयरबैग नहीं खुलने के मामले कभी-कभार ही सामने आते हैं। हालांकि, जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। आंध्र प्रदेश में टोयोटा इनोवा से जुड़े एक ऐसे ही मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, एक इनोवा के टक्कर के बाद एयरबैग नहीं खुले। जिसके बाद NCDRC ने कंपनी को कार बदलने या उसकी कीमत के 32 लाख रुपए लौटाने का आदेश दिया है। पीठासीन सदस्य डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा हम जिला फोरम और राज्य आयोग के निष्कर्षों से सहमत हैं कि टक्कर सामने से हुई थी। कार में एयरबैग होना चाहिए था। NCDRC ने कार मैन्युफैक्चर पर 15,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। शिकायतकर्ता ने 2011 में इनोवा खरीदी थी। कार की टक्कर एक ऑटो रिक्शा से हो गई थी। जिसके बाद इसके एयरबैग नहीं खुलने क...