गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर। आशीष श्रीवास्तवपूर्वोत्तर रेलवे में एक साल में रिकॉर्ड 17 फीसदी यात्री बढ़े हैं। 2022-23 में जहां 12.2 करोड़ ने लोगों यात्रा की थी, वहीं 2023-24 में यात्रियों की संख्या करीब दो करोड़ बढ़कर 14.01 करोड़ हो गई। किसी भी जोनल रेलवे में एक साल में इतनी संख्या में यात्रियों का इजाफा अब तक का रिकॉर्ड है। यात्रियों की बढ़ी संख्या की वजह से ही एनईआर को 2023-24 में रिकॉर्ड 200 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ीं। पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी, 425 किलोमीटर की मेन लाइन पर यार्ड रिमाडलिंग, रफ्तार, विद्युतीकरण और पटरियों को मजबूत कर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। स्थिति यह है कि 150 से 160 ट्रेनों की क्षमता वाले ट्रैक (रेल लाइन) पर 250 से 260 ट्रेनें चल रही हैं। मालगाड़ियों की संख्या दोगुनी होने के साथ अतिरिक्त स्...