कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता।लोकसभा चुनाव के बाद ईवीएम आदि सुरक्षित रखने को स्ट्रांग रूम पडरौना शहर के उदित नारायण इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज में बनेगा। इन्हीं दोनों परिसरों को मिलाकर मतगणना स्थल भी बनाया जाएगा। परिसर में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने सीडीओ गुंजन द्विवेदी के साथ स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल तथा संग्रहण स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग, वेंटिलेशन, प्रकाश व प्रसाधन आदि की व्यवस्थाएं देखीं और सुरक्षा के इंतजाम चेक किए। दोपहर में उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत इसी परिसर में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, ईवीएम वीवीपीएटी, सीयू , बीयू मशीनों के संग्रहण स्थल आदि की व्यवस्था क...