देहरादून, मई 8 -- उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पहाड़ की आबोहवा को भी प्रदूषित कर रही है। बीते 10 दिनों में पहाड़ के वातावरण में कार्बन की मात्रा में आठ गुना तक का इजाफा हुआ है। ये चिंताजनक तथ्य दून विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग द्वारा चमोली जिले में किए जा रहे शोध में सामने आए हैं।

 

दून विवि के पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर डॉ.विजय श्रीधर ने बताया कि विवि के शोधार्थियों की एक टीम चमोली के थराली स्थित प्राणमति बेसिन में वायु गुणवत्ता और ब्लैक कार्बन को लेकर शोध कर रही है। इसके तहत हवा में ब्लैक कार्बन और अन्य प्रदूषित तत्व की मात्रा प्रतिदिन मापी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दस दिन से जब से वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं, वहां ब्लैक कार्बन की मात्रा बढ़ी है। पहले जहां दो माइक्रोग्राम तक कार्बन मिलता था, सोमवार को उसकी मात्रा 16 माइक्रोग...