नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- देश के फुल साइज SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यनर का दबदबा बरकरार है। फाइनेंशिल ईयर 2024 में फॉर्च्यूनर की 35,063 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स आंकड़े के साथ इसने अपने कॉम्पटीटर मॉडल एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरेडियन और स्कोडा कुशाक को बहुत पीछे छोड़ दिया। ये तीनों मॉडल मिलकर भी फॉर्च्यनर से 5 गुना से ज्यादा पीछे रह गए। इन तीनों मॉडल की मिलकर सिर्फ 28,620 यूनिट बिकीं। फॉर्च्यूनर टोयोटा का टॉप सेलिंग प्रोडक्ट भी है। खासकर FY24 के दौरान टोयोटा को जबरदस्त ग्रोथ मिली है। इसमें फॉर्च्यूनर का ही अहम रोल रहा है। चलिए आपको इन चारों मॉडल के पिछले 12 महीने की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।फुल साइज SUV सेल्स FY24महीनाटोयोटा फॉर्च्यूनरएमजी ग्लोस्टरजीप मेरेडियनस्कोडा कुशाकअप्रैल 232,578281292140मई 232,887217418157जून 233,086263282194जुलाई...