भभुआ, फरवरी 7 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 फरवरी से परीक्षा करने का दिया है निर्देशशिक्षा विभाग की ओर से भभुआ और मोहनियां अनुमंडल में बनाए गए हैं 30 केंद्र ग्राफिक 18 केंद्र बने हैं भभुआ अनुमंडल में 12 केंद्र बने हैं मोहनिया अनुमंडल में भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने जिले में 30 केंद्र बनाया है, जिसमें भभुआ अनुमंडल में 18 एवं मोहनियां अनुमंडल में 12 केंद्र शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्रधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। जिले के अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल, टाउन हाई स्कूल, श्रीमति उदासी देवी राज्य संपोषित बालिका विद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय आदि म...