नई दिल्ली, फरवरी 23 -- शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। यह एक कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन है, जो Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस से लैस है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में, यह 136% अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है और Xiaomi 14 Pro के समान ही वैरिएबल अपर्चर प्रदान करता है। नया फोन 2K OLED डिस्प्ले, IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ... अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

नए Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये है। कंपनी ने इसे ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और एक स्पेशल टाइटेनियम कलर में लॉन्च किया है। फोन 25 फरवरी को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगा। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे...