भभुआ, फरवरी 7 -- पिछले साल कैमूर जिले में बंपर हुआ था आम का पैदावर, किसान थे खुशबोले किसान, एक साल अंतराल देकर आम के पौधों में अच्छा लगता है मंजर ग्राफिक्स 250 हेक्टेयर भूमि में किसानों ने लगाया है आम का पेड़ 060 हेक्टयर भूमि में उद्यान विभाग ने लगवाया है आम के पौधे भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आम के पेड़ में मंजर लगना प्रारंभ हो गया है। किसानों द्वारा इस साल आम का उत्पादन कम होने की संभावना जताई जा रही है। किसानों की माने तो एक साल अंतराल देकर आम के पौधों में मंजर अच्छा लगता है और उपज भी बंपर होती है। पिछले साल जिले में आम के पेड़ मंजर से लद गए थे और उपज भी बंपर हुई थी। आम की खेती करने वाले जिले के खरेंदा गांव के उन्नत किसान अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि अभी पेड़ में मंजर लगना शुरू हुआ है, लेकिन उपज कम होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंन...