नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी सड़कों पर उतरेंगी। पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति से पार्टी के चुनाव प्रचार पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मोर्चा संभालेंगी। वह पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के लिए इस हफ्ते के अंत में दिल्ली में रोड शो करेंगी। सुनीता केजरीवाल धीरे-धीरे राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने लगी हैं। इससे पहले इंडिया गठबंधन की रैलियों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। चूंकि पार्टी के स्टार प्रचारक रहे अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि 7 मई तक बढ़ा दी गई है, ऐसे में अब उनकी पत्नी प...